जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन सहित आधा दर्जन वार्डेन बदल दिए गए हैं। कुलपति प्रो. राजा राम यादव ने डा. राज कुमार सोनी को चीफ वार्डेन बना दिया है। इसके अलावा डा. धर्मेंद्र सिंह चरक छात्रावास, डा. अमरेंद्र सिंह सीवी रमन छात्रावास, डा. प्रवीण कुमार सिंह विश्वकर्मा छात्रावास, सुरेंद्र कुमार सिंह रवींद्र नाथ टैगोर छात्रावास, डा. रुश्दा आजमी को द्रोपदी छात्रावास और पूजा को मीरा बाई छात्रावास का वार्डेन बनाया गया है।
Friday, 13 October 2017
डा. राज कुमार बने चीफ वार्डेन
Posted by Unknown on October 13, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन सहित आधा दर्जन वार्डेन बदल दिए गए हैं। कुलपति प्रो. राजा राम यादव ने डा. राज कुमार सोनी को चीफ वार्डेन बना दिया है। इसके अलावा डा. धर्मेंद्र सिंह चरक छात्रावास, डा. अमरेंद्र सिंह सीवी रमन छात्रावास, डा. प्रवीण कुमार सिंह विश्वकर्मा छात्रावास, सुरेंद्र कुमार सिंह रवींद्र नाथ टैगोर छात्रावास, डा. रुश्दा आजमी को द्रोपदी छात्रावास और पूजा को मीरा बाई छात्रावास का वार्डेन बनाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment