विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम (एमबीए) की पढ़ाई कर रही सपना (परिवर्तित नाम) से परिसर में दो युवक छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा के प्रतिरोध करते हुए शोर मचाने पर दोनों युवक धमकी देते हुए भाग गए। छात्रा ने अपनी सहेली को आपबीती बताई। कहा कि दोनों युवक बाहरी थे। घटना की जानकारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पूछने पर प्राक्टर डा. संतोष कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी सुरेंद्र दुबे ने भी ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि यदि छात्रा द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की छानबीन की जाएगी। फिलहाल छात्रा ने थाना, पुलिस चौकी या विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर से किसी तरह की शिकायत नहीं की है।
Friday, 13 October 2017
वीबीएस पीयू में छात्रा के साथ छेडख़ानी
Posted by Unknown on October 13, 2017 in jaunpur | Comments : 0
विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम (एमबीए) की पढ़ाई कर रही सपना (परिवर्तित नाम) से परिसर में दो युवक छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा के प्रतिरोध करते हुए शोर मचाने पर दोनों युवक धमकी देते हुए भाग गए। छात्रा ने अपनी सहेली को आपबीती बताई। कहा कि दोनों युवक बाहरी थे। घटना की जानकारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पूछने पर प्राक्टर डा. संतोष कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी सुरेंद्र दुबे ने भी ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि यदि छात्रा द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की छानबीन की जाएगी। फिलहाल छात्रा ने थाना, पुलिस चौकी या विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर से किसी तरह की शिकायत नहीं की है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment