डे्रस वितरण समारोह में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा
जौनपुर। सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योदी आदित्य नाथ सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। इसी मंशा के तहत सरकार सब पढ़ें, सब बढ़ें योजना के तहत विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर नि:शुल्क दो सेट डे्रस वितरण कर रही है। वह शुक्रवार को अशोक इंटर कालेज हरखपुर (शकरमंडी) में समारोहपूर्वक 290 छात्र-छात्राओं को डे्रस वितरित करने के मौके पर बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि पूर्व की बसपा और सपा सरकारें जिस तरह के डे्रस बच्चों को दे रही थीं उससे उनके मन में हीन भावना पैदा हो रही थी। भाजपा सरकार ने इसे समाप्त करने का कार्य किया है। शिक्षा के स्तर और छात्रों की स्थिति में सुधार के लिए योगी सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार पूरी तरह दृढ़ प्रतिज्ञ है। इससे पहले गिरीश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्प और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने राष्ट्र गीत वंदे मारतम, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की। समारोह की अध्यक्षता जगरनाथ राम मौर्य और संचालन भाजपा के जिला मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शाही ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को स्मृति चिह्न भेंट करने के साथ ही आगंतुकों और अभिभावकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद मौर्य, हीरा लाल मौर्य, डा. जितेंद्र, श्रीमती अनामिका, प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति, ऋषिकेश मौर्य, सर्वजीत, अवध पांडेय, संजू साहू, सभासद राम जियावन, पंकज मौर्य, ग्राम प्रधान अजय सिंह, रामकृष्ण बिंद बाबाजी, महेंद्र गुप्ता, राम सूरत बिंद, राजकेश्वर पाल, श्याम बाबू यादव, श्रीकांत सोलंकी, सपना सोनी, तुलसी सोनकर, मोनिका मिश्रा आदि मौजूद रहीं।
Post a Comment