सुजानगंज (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खतिरहां गाँव में शनिवार की सुबह टूट कर गिरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी पप्पू गौतम (26) पुत्र सुबाष चंद गौतम सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपने घर से गाय को छोड़ कर दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। रास्ते में गाय पगहा छुड़ाकर भागने लगी। गाय को पकडऩे के लिए दौड़ रहा पप्पू गौतम दस केवी के बिजली ट्रांसफार्मर के स्टे तार में प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट मे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि खम्भे के स्टे राड में करंट प्रवाहित होने की सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई लेकिन उन्होंने तनिक भी ध्यान नहीं दिया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Saturday, 14 October 2017
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment