मडिय़ाहूंके एसडीएम व सीओके आश्वासन पर शांत हुए लोग
डेढ़ घंटे तक मडिय़ाहूं-मछलीशहर मार्ग पर आवागमन बाधित
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बेलवां बाजार में बेशकीमती जमीन हड़पने की नीयत से शनिवार को दबंगों ने घर में घुस कर परिजन को बुरी तरह से पीटा। अराजकतत्वों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। पिटाई से आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित बाजारवासियों ने मडियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर स्थित बेलवां बाजार में घायलों के साथ रास्ता जाम कर दिया। दोपहर बारह बजे से डेढ़ बजे तक आवागमन बाधित रहा।बेलवां बाजार निवासी राम आसरे गुप्ता व राज कुमार गुप्ता के बीच काफी समय से जमीन संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार को राज कुमार गुप्ता पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। राम आसरे गुप्ता के पक्ष ने इसका प्रतिरोध किया। राजकुमार गुप्ता ने अपने भाइयों बबलू, डागर, शंकर, दिलीप व पवन आदि के साथ राम आसरे को पीटते हुए उसके घर में घुसकर महिलाओं बच्चों को हाकी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। हमले में राम आसरे गुप्ता (50), बृजेश गुप्ता (22), नेहरू गुप्ता (30), तेज गुप्ता (35), जितेंद्र (28), विमला (50), दुर्गा (25) और मंजू (22) गंभीर रुप से घायल हो गईं। दबंगों की पिटाई से नाराज बाजारवासियों ने मडियाहूं-मछली शहर मार्ग के बेलवां बाजार में घायलों को सडक पर लिटा कर रास्ता जाम कर दिया। खबर लगने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त राय रास्ता जाम समाप्त कराने में नाकाम रहे। तब उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद और सीओ राम भवन यादव ने आकर आश्वासन दिया कि दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पर लोगों ने रास्ता जाम समाप्त कर दिया। रास्ता जाम के चलते करीब डेढ़ घंटे तक मडिय़ाहूं-मछलीशहर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडिय़ाहूं पहुंचाया। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बाजारवासियों ने बताया कि मारपीट का आरोपी राज कुमार गुप्ता भू-माफिया है। वह पूर्व में भी कई बार बाजारवासियों से मारपीट कर चुका है। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है। आरोप है कि वह पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई भी कराता है।
Post a Comment