दिव्यांग बच्चोंमें खाद्य सामग्रीका वितरण
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा सेवा सप्ताह के तीसरे दिन रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को खाद्य सामग्री के तहत एनर्जी जूस एवं बिस्कुट वगैरह का वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्यार की आवश्यकता है। इन बच्चों के मुख पर मुस्कान लाने के लिए हम लोगों को हमेशा ऐसे प्रयास करते रहना चाहिए। संयोजक एमजेएफ विजय कृष्ण साहू बच्चा ने सभी सदस्यों एवं रचना विशेष विद्यालय को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एमजेएफ त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, सचिव सुशील कुमार स्वामी, कोषाध्यक्ष विकास साहू, आनन्द स्वरूप, राजेन्द्र खत्री, नसीम अख्तर, संतोष साहू बच्चा, सतीश मौर्य, आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment