अनियंत्रित कार गिमटी पर चढ़ी, दो की मौत
बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर घनश्यामपुर बाजार में हुआ हादसा, 7 जख्मी
आक्रोशित बाजारवासियों ने महिन्द्रा एक्सयूवी सवार लोगों को पीटा, पुलिस को सौंपा
बदलापुर/खुटहन। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में गुरूवार की सुबह तेज गति से जा रही महिंद्रा एक्सयूवी अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर चढ़ गई। उसकी चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। दुर्घटना से गुस्साए बाजारवासियों ने कार सवार तीन व्यक्तियों को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों में से छह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर स्थित घनश्यामपुर बाजार में राम सिंह गिमटी में चाय की दुकान चलाता है। गुरूवार की सुबह लोग गुमटी के पास बैठकर चाय पीने के साथ ही अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान बदलापुर से खुटहन की तरफ जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी कार यमराज बन कर टूट पड़ी। महिंद्रा एक्सयूवी गिमटी और बाहर बैठे लोगों को रौंदती हुई खेत में जा घुसी। हादसे में बदलापुर थाना क्षेत्र के वीरपालपुर निवासी राम मूरत यादव (65) और जितेंद्र सिंह (45) पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी गांव गौरा थाना खुटहन की मौके पर ही मौत हो गई। कार की चपेट में आने से गिमटी के बाहर बैठे राजन सिंह व रवि सिंह पुत्रगण राम सिंह निवासी वीरपालपुर, बबलू यादव पुत्र सभापति निवासी अहियापुर, मखंचू खरवार उर्फ मुक्खू निवासी भूपतिपुर, संजय खरवार पुत्र जगदीश, पंचम शर्मा पुत्र चौथी निवासी कम्मरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद कार चालक और सवार दो अन्य व्यक्ति भागने लगे। आक्रोशित बाजारवासियों ने तीनों को पकड़ लिया और गुस्से में उनकी पिटाई कर दी। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पकड़े गए व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से निकलवाया। घायलों को पुलिस ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने राम मूरत यादव और जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों में से छह को हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, आक्रोशित बाजारवासियों ने मृतकों के परिजन को मुआवजा दिए जाने और गति अवरोधक बनवाए जाने की मांग को लेकर बाजार में रास्ता जाम कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर आए बदलापुर के उप जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर रास्ता जाम खत्म कराया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को सीज कर पुलिस ने चालक का चालान कर दिया।
Post a Comment