युवती और युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मीरगंज और केराकत कोतवाली क्षेत्र में हुई घटनाएं
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर युवती और युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो सके हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बंधवा बाजार संवाददाता के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव निवासी मुरलीधर पांडेय रोजी-रोटी कमाने की गरज से मुंबर्ई रहता है। घर पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बुधवार को मुरलीधर पांडेय की पत्नी दर्शन-पूजन करने मैहर (मध्य प्रदेश) गई थी। घर पर उसकी बेटी कुमारी कोमल पांडेय (24) और पुत्र आशीष पांडेय था। शाम करीब सात बजे आशीष घर पहुंचा तो उसकी बहन कोमल ने कहा कि आज खाना देर से बनाएगी। वह जाकर कहीं घूम-टहल कर आए। आशीष घर से बाजार चला गया। रात में करीब साढ़े आठ बजे आशीष घर लौटा तो कमरे के भीतर का दृश्य देख बुरी तरह से घबरा गया। कमरे में छत में लगे पंखे में दुपट्टे से फांसी के सहारे कोमल लटकी हुई थी। आशीष के शोर मचाने पर पास-पड़ोस के लोग जुट गए। उन्होंने फंदा खोल कर आनन-फानन कोमल को उतारा और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। पूछताछ के दौरान परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ बता नहीं सके। इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
थानागद्दी संवाददाता के अनुसार नाऊपुर गंाव निवासी अभिषेक सिंह (20) पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अभिषेक सिंह थानागद्दी बाजार स्थित आवास पर अपनी मां और बहन के साथ रहता था। बुधवार की रात भोजन करने के बाद अभिषेक सिंह कमरे में सोने चला गया। गुरुवार की तड़के उसकी मां जगाने के लिए उसके कमरे में गई तो भीतर का दृश्य देख चीखने-चिल्लाने लगी। कमरे में छत में लगे पंखे में रस्सी से फांसी के सहारे अभिषेक सिंह की लाश झूल रही थी। घटना की सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फंदा खोल कर लाश उतरवाई। पूछताछ के दौरान परिजन पुलिस को आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
Post a Comment