रविवार की रात बरगूदर पुल पर हुई दुस्साहसिक वारदात
सिकरारा (जौनपुर)। रविवार की देर रात हौसला बुलन्द बदमाशों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगूदर पुल पर असलहे के बल पर युवक से पल्सर बाइक लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से भाग गए। युवक के सौ नम्बर पर फोन करने पर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने काफी भाग-दौड़ की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।इसी थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव का रहने वाला आलोक सिंह (26) पुत्र विनोद कुमार सिंह रविवार की रात में बड़े भाई आशीष कुमार सिंह को वाराणसी जाने के लिए वरुणा एक्सप्रेस पर बैठाने काले रंग की पल्सर बाइक से गया था। सवार करा कर घर लौट रहा था। बरगूदर पुल पहुंच मार्ग पर पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने लकड़ी का डंडा लगाकर बाइक रोक ली। असलहा सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए पल्सरबाइक नम्बर यूपी 62 बीबी-1617 लूट ली और भाग गए। भुक्तभोगी ने यूपी-100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के दौरान भुक्तभोगी ने बताया कि बदमाश मुँह ढंके हुए थे। बाद में घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी भी भारी पुलिस बल के साथ आ गए। पुलिस ने घेराबंदी कर काफी भाग-दौड़ की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष विमल प्रकाश राय ने बताया कि बाइक छीनने वाले तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में लिप्त अपराधियों को चिह्नित कर दबोच लिया जाएगा। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात से देर रात शहर से व्यापारिक कामकाज से घर लौटने वाले सहम उठे हैं।
Post a Comment