मुंगराबादशाहपुर और पंवारा में युवकों जबकि रामपुर में किशोरी की हुई मौत
जौनपुर। जिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में किशोरी और दो युवकों की मौत हो गई। मुंगराबादशाहपुर और पंवारा थाना क्षेत्र में दो युवकों जबकि रामपुर थाना इलाके में किशोरी की मौत हुई। संबंधित थानों की पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रोहियांव गांव का निवासी अरुण कुमार पटेल (35) मोटर साइकिल से घर से पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के फतनपुर जाने के लिए निकला था। वह दोपहर करीब बारह बजे रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटहरा गांव के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिक-अप ने टक्कर मार दी। बुरी तरह से जख्मी अरुण कुमार पटेल को प्रत्यक्षदर्शियों ने ले जाकर सतहरिया में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलने पर मृत युवक के परिजन भी आ गए। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंवारा थाना इलाके के कुंवरपुर तिराहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। कुंवरपुर गांव निवासी दीपक उर्फ सोनू (22) पुत्र संतलाल सरोज पंवारा थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में मोबाइल फोन की दुकान चलाता था। अपराह्न तीन बजे वह घर से साइकिल से दुकान पर जा रहा था। कुंवरपुर तिराहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने उसे ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रामपुर संवाददाता के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना (दादर) गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोरी की मौत हो गई। वर्षा यादव (16) पुत्री शंकर यादव निवासी गांव गंधौना (दादर) सवेरे साइकिल से घर से थोड़ी दूरी पर दूध लाने जा रही थी। जौनपुुर से मिर्जापुर की तरफ तेज गति से जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment