रामपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में हुई दुस्साहसिक वारदात
मडिय़ाहूं/नेवढिय़ा (जौनपुर)। पूर्व जिला पंचायत सदस्य तौहीद आलम शनिवार की रात किए गए जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू ट्र््मा सेंटर सेफर कर दिया गया। हत्या के प्रयास का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और सत्ताधारी दल भाजपा के सहयोगी अपना दल के नेता तौहीद आलम (50) निवासी भाऊपुर रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में मकान बनवा रहे हैं। वह शनिवार की रात निर्माण कार्य देखने के बाद मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। जैसे ही वह गोपालापुर तिराहे पर पहुंचे, घात लगा कर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली कमर के हिस्से में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। बदमाश भाऊपुर की तरफ भाग गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद पुलिस वहां पहुंची। आनन-फानन पुलिस ने तहसील मुख्यालय स्थित अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर सर्किल के सभी थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ राम भवन यादव ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस मामले को पिछले सप्ताह हुए छेड़छाड़ के मामले से जोड़ कर चल रही है।
Post a Comment