जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ ढालगर टोला स्थित कब्रिस्तान एवं सहन शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचा। वहां पर सैय्यद समर अब्बास के आवास से जुलजनाह निकल कर गहवारा-ए-अली असगर (अ.स.) से मिलाया गया। इसके बाद जुलूस हाजी सैय्यद जफर अब्बास के घर के सामने से होता हुआ इमाम बारगाह शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में हर मिल्लत व मजहब के लोगों ने शिरकत कर हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) को खिराजे अकीदत पेश की। जुलूस को खिताब करते हुए मौलाना सैय्यद मुबश्शिर ने अली असगर (अ.स.) के मसाएब पढ़े। संचालन सेक्रेटरी तालिब मिर्जा और जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अलमदार हुसैन ने किया।
Sunday, 15 October 2017
23 वीं मोहर्रम का जुलूस निकला
Posted by Unknown on October 15, 2017 in jaunpur religion | Comments : 0
जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ ढालगर टोला स्थित कब्रिस्तान एवं सहन शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचा। वहां पर सैय्यद समर अब्बास के आवास से जुलजनाह निकल कर गहवारा-ए-अली असगर (अ.स.) से मिलाया गया। इसके बाद जुलूस हाजी सैय्यद जफर अब्बास के घर के सामने से होता हुआ इमाम बारगाह शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में हर मिल्लत व मजहब के लोगों ने शिरकत कर हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) को खिराजे अकीदत पेश की। जुलूस को खिताब करते हुए मौलाना सैय्यद मुबश्शिर ने अली असगर (अ.स.) के मसाएब पढ़े। संचालन सेक्रेटरी तालिब मिर्जा और जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अलमदार हुसैन ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment