BREAKING NEWS

Sunday, 15 October 2017

23 वीं मोहर्रम का जुलूस निकला


जौनपुर। शहर का तेइसवीं मोहर्रम का तारीखी जुलूस इमाम बारगाह शेख इल्तेफात हुसैन मोहल्ला ढालगर टोला से सदर सैय्यद समर अब्बास के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस में अलम एवं गहवारा-ए-अली असगर बरामद हुआ। अंजुमन कौसरिया रिजवी खां नौहा व सीनाजनी करती हुई जुलूस की हमराह रही।
जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ ढालगर टोला स्थित कब्रिस्तान एवं सहन शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचा। वहां पर सैय्यद समर अब्बास के आवास से जुलजनाह निकल कर गहवारा-ए-अली असगर (अ.स.) से मिलाया गया। इसके बाद जुलूस हाजी सैय्यद जफर अब्बास के घर के सामने से होता हुआ इमाम बारगाह शेख इल्तेफात हुसैन पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में हर मिल्लत व मजहब के लोगों ने शिरकत कर हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) को खिराजे अकीदत पेश की। जुलूस को खिताब करते हुए मौलाना सैय्यद मुबश्शिर ने अली असगर (अ.स.) के मसाएब पढ़े। संचालन सेक्रेटरी तालिब मिर्जा और जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अलमदार हुसैन ने किया।


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात