BREAKING NEWS

Friday, 6 October 2017

युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की


 मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मंतरी (नूरपुर) गांव में गुरुवार की रात युवती ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो सका है। परिजन भी कारणों के बारे में पूरी तरह अनभिज्ञता जता रहे हैं। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 उक्त गांव की निशा पटेल (18) पुत्री अमृत लाल पटेल गुरुवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार की सुबह वह जब काफी देर होने के बाद भी जाग कर बाहर नहीं आई तो परिजन जगाने पहुंचे। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तब किसी अनहोनी की आशंका से परिजन चिंतित हो गए। किसी तरह से कमरे के भीतर झांका तो उनके मुंह से चीख निकल गई। अंदर कमरे में छत में लगे लोहे के चुल्ले में फांसी से लटकी निशा की लाश झूल रही थी। परिजन ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा किसी तरह से खोला। फंदा खोल कर शव को उतारा। आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछने पर परिजन ने पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई। यह पूछे जाने पर कि घर में किसी सदस्य से निशा पटेल की किसी बात को लेकर कहासुनी तो नहीं हुई थी। परिजन ने साफ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। निशा जब सोने के लिए अपने कमरे में जा रही थी तो पूरी तरह तनाव मुक्त थी। न जाने किन परिस्थितियों में उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर गांव में अटकलों का बाजार गरम है। जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात