चाचीकी लाइसेंसी राइफल साफ करते समय निकली गोलीने ली जान
महराजगंज थाना के बाहरपुर गांव में लापरवाही के चलते हुआ हादसा
महराजगंज (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव में शुक्रवार को सवेरे घर में रखी लाइसेंसी राइफल से निकली गोली ने किशोर को मौत की नींद सुला दी। परिजन की मानें तो सफाई करते समय असावधानीवश गोली चल गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उक्त गांव निवासी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सिपाही के पद पर तैनात जय प्रताप यादव ने अपनी पत्नी रेखा देवी के नाम से लाइसेंस स्वीकृत करा कर राइफल ले रखी है। जय प्रताप यादव के भाई लाल प्रताप यादव का पुत्र विकास यादव (14) तड़के उठ कर आम दिनों की तरह टहलने चला गया। घर वापस लौटा तो करीब साढ़े सात बजे चाची के नाम की राइफल लेकर कमरे में चला गया। गोली चलने और विकास की चीख सुनाई पडऩे पर घर के लोग घबरा उठे। कमरे में गए तो भीतर का दृश्य देख उनकी घिघ्घी बंध गई। कमरे में विकास यादव खून से लथपथ पड़ा था। राइफल से निकली गोली ने उसके सीने को बेंध दिया था। घर में कोहराम मच गया। परिजन उसे आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले आए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान परिजन ने बताया कि मार्निंग वाक से लौटने के बाद विकास कमरे में राइफल की सफाई कर रहा था। राइफल में गोलियां भरी हुई थीं। असावधानी के कारण गोली चल गई और उसके सीने में धंस गई। लाल प्रताप यादव ने थाने में दी गई तहरीर में उल्लेख किया कि गोली लगती से चल जाने से उसके बेटे की मौत हो हुई है। यह महज एक हादसा है और वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहता। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत विकास यादव गांव के बगल के गांधीनगर स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था।
Post a Comment