BREAKING NEWS

Tuesday, 3 October 2017

अनियंत्रित ट्रककी चपेटमें आनेसे दो की मौत

शाहगंज। नगर के आजमगढ़ मार्ग बाईपास तिराहे पर मंगलवार की सुबह पांच बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने विद्युत पोल को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा से कब्जे में लिया।
नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी रत्तीलाल यादव (55) पुत्र राम सेवक प्राइवेट वाहनों पर सवारी बैठाने का काम करता है। आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के आशापुर गांव निवासी गुड्डू गौतम (35) पुत्र गिरधारी जीप चालक है। मंगलवार की सुबह में दोनों बाईपास तिराहा पर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस बीच आजमगढ़ की ओर से आई तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गये हाईमास्क लाइट के पोल से टकराते हुए रत्तीलाल व गुड्डू को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया और मृतक गुड्डू के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की खबर लगते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। उधर घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर कोतवाल नरेंद्र प्रसाद ने खुटहन थाने की तरफ टीम रवाना किया। जहां पुलिस ने पिलकिछा गांव से ट्रक संख्या यूपी 70 एफई 1145 को कब्जे में ले लिया। चालक फरार बताया जाता है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात