एक को पीट कर किया अधमरा, पथराव में जाइलो कार क्षतिग्रस्त
बंधवा बाजार (जौनपुर)। बुधवार की आधी रात ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पांच पशु तस्करों को पिक-अप सहित पकड़ लिया। पिक-अप पर लदी पांच भैंस बरामद हो गईं। ग्रामीणों के पथराव में पिक-अप की पायलटिंग कर रही जाइलो कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक पशु तस्कर ग्रामीणों की पिटाई से अधमरा हो गया। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बरामद भैंसों को पुलिस ने ग्रामीणों की सिपुर्दगी में दे दिया।पशु तस्करों के बढ़ते आतंक और पुलिस के अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम न उठाने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब खुद कमर कस ली है। जंघई-मछलीशहर मार्ग पर जगदीशपुर नई बस्ती के पास ग्रामीण घेराबंदी किए हुए थे। ग्रामीणों ने पशु तस्करों के वाहन को रोकने के लिए सड़क पर टै्रक्टर ट्राली खड़ी कर रखी थी। रात करीब दो बजे संदिग्ध जाइलो कार के आने पर ग्रामीणों ने ललकारा तो उस पर सवार जाइलो मोड़ कर वापस जंघई की तरफ भागने लगे। कुछ ग्रामीणों ने बाइक से पीछा करने के साथ ही आगे पडऩे वाले मोलनापुर गांव के लोगों को सूचना दे दी। मोलनापुर बाजार में ग्रामीणों ने जाइलो पर पथराव कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गए। इसी दौरान जंघई की तरफ से मवेशी लाद कर आ रही पिक-अप अदारी बाजार पहुंची। वहां ग्रामीणों ने सड़क पर लोहे की कील लगा पट्टा फैला रखा था। पट्टे पर पहिया के चढ़ते ही टायर पंक्चर हो गया। उस पर सवार मवेशी तस्कर उतरकर भागने लगे। ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया और पीट कर अधमरा कर दिया। पिक-अप पर पांच भैंस लदी थी। इसी दौरान खबर पाकर थानाध्यक्ष मीरगंज रामचंद्र राम पुलिस बल के साथ आ गए। तलाश के दौरान चार और पशु तस्कर जो सड़क किनारे बबूल के झुरमुट में छिपे हुए थे, उन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। बरामद भैंसों को पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद पालन-पोषण के लिए ग्रामीणों को सिपुर्द कर दिया। पिक-अप सीज करने के साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
Post a Comment