BREAKING NEWS

Monday, 16 October 2017

3 दुकानों से लाखों के सामान चोरी


शहर में दो दुकानों के चटकाए ताले, खेतासराय में लगाईं सेंध  

जौनपुर। चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। रविवार की रात चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरचनपुर रसूलाबाद में दो दुकानों के ताले चटका कर और खेतासराय थाना क्षेत्र में एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति समेट ले गए। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है।
कुरचनपुर रसूलाबाद स्थित विवेक मौर्य के वीके जन सेवा केंद्र का ताला चटका कर चोर इन्वर्टर, बैटरी, लैपटाप, दो हार्ड डिस्क, कैमरा, चार अदद मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरी, मोडम और नकद 1200 रुपये समेट ले गए। बगल में स्थित विजय पाल के गोपाल डेयरी फर्म का ताला तोड़ कर चोर पांच हजार रुपये, दस किलोग्राम पनीर, सफल मटर आदि उठा ले गए। चोरी का पता सोमवार को सवेरे तब चला जब आस-पास के लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देखे। सूचना दिए जाने पर दुकानों के मालिक आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आकर मौका मुआयना कर चली गई।
खेतासराय संवाददाता के मुताबिक थाना क्षेत्र के पहलमापुर गांव के हरी लाल यादव की कलांपुर में किराना की दुकान है। आम दिनों की तरह वह रविवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की आस-पास के लोगों ने दुकान के पिछले हिस्सें में सेंध लगी देख दुकानदार को सूचना दी। दुकान का निरीक्षण करने के बाद हरी लाल यादव ने बताया कि चोर दस हजार रुपये और 20 हजार रुपये कीमत के सामान समेट ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में किसी समय चोर सेंध लगाकर दुकान में घुसे और नकदी तथा सामान लेकर चलते बने। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात