पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने किया बसपा प्रत्याशी माया टंडन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
जौनपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी माया टंडन के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन स्टेशन रोड पर सुतहटी बाजार मेें बुधवार को प्रदेश पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर व जोनल को-आर्डिनेटर शोभनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। माया टंडन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पति को और मुझे यहां की जनता इतना बहुत स्नेह, प्यार और समर्थन देती है। मेरे पति ने तीन कार्यकाल के दौरान शहर का उल्लेखनीय विकास किया है। जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया तो विकास की गति को और तेज करने में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा है। नगर में भी दिनेश टंडन का कार्य-काल समाप्त होने के बाद से विकास कार्य रुके हुए हैं। जौनपुर शहर के लोग सौभाग्यशाली रहे जो उन्हें दिनेश टंडन जैसा चेयरमैन मिला तथा नगर वासियों का सौभाग्य है कि यहां की सीट सामान्य महिला हुई। जिससे माया टंडन अपनी सेवा देने के लिए आगे आयीं। अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि नगर पालिका के व अपने तथा नगर के बेहतरी के लिए माया टंडन को भारी मतों से विजय बनायें। जोन कोआर्डिनेटर शोभनाथ चौधरी ने कहा कि दिनेश टंडन ने नगर में इतना अधिक विकास किया है कि इन्हें नगर विकास पुरुष का खिताब मिला। इसलिए नगर के अच्छे भविष्य के लिए एक बार पुन: दिनेश टंडन की पत्नी माया टंडन का पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, मिर्जा जावेद सुल्तान, हाजी तौफीक अहमद, तपेेश मौर्य, बसपा सदर विधानसभा अध्यक्ष शम्भू गौतम, बाघ सिंह, आशीष कुमार, शीतला प्रसाद तिवारी, ऋषि साहू (लोहा वाले) राम कुमार साहू, तेजू साहू, नवीन मिगलानी, राधेरमण, राजेन्द्र कपूर, शशि मौर्य, संतोष अग्रहरि, रौनक साहू, अवधेश महंत, राम नारायण सेठ मामा, कायम आब्दी सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment