सैकड़ों गुस्साए लोगों ने तीन घंटे तक किया रास्ता जाम
जंघई (जौनपुर)। सीमावर्ती इलाहाबाद जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्वाह्न डंपर से कुचल कर साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रखा। समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सराय ममरेज थाना क्षेत्र के भूलेन गांव की निशा देवी (16) पुत्री बसंत लाल यादव नागरिक इंटर कालेज जंघई में हाईस्कूल की छात्रा थी। वह कालेज में परीक्षा देकर साइकिल से घर वापस लौट रही थी। जंघई-दुर्गागंज बाईपास पर पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे डंपर ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। आवागमन बाधित हो गया। खबर लगते ही हंडिया के एसडीएम और सीओ सराय ममरेज, उतरांव और हंडिया थानों की पुलिस के साथ पहुंच गए। एसडीएम के काफी समझाने-बुझाने पर भीड़ का गुस्सा थमा और उसने रास्ता जाम समाप्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पंचनामा के बाद कब्जे में ेेलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रास्ता जाम के कारण करीब तीन घंटे तक ïआवागमन बाधित रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
Post a Comment