दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
मछलीशहर के परशुपुर तिराहे पर हुआ हादसा
मछलीशहर (जौनपुर)। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परशुपुर चौराहे पर बुधवार को दोपहर सड़क हादसे में छोटे भाई की शादी की तैयारियों में जुटे युवक की मौत हो गई और उसके दो भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। मैजिक में भी सवार दो व्यक्ति चुटहिल हो गए। दुर्घटना तब हुई जब टाटा मैजिक और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। मृत युवक के दोनों भाइयों को हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मैजिक सवारों का स्थानीय सीएचसी में उपचार चल रहा है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दोदक (नरगहना) गांव निवासी मोहम्मद उमर के बेटे नवाब हुसैन की 24 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था। बुधवार को दोपहर नौशाद आलम (30) छोट भाइयों नवाब (26) और मोहम्मद कलाम (20) को साथ लेकर मोटर साइकिल से खरीददारी करने मछलीशहर आए थे। खरीददारी करने के बाद घर लौटने के लिए ज्यों ही परशुपुर तिराहा पर पहुंचे मुंगराबादशाहपुर की तरफ से तेज गति से आ रही टाटा मैजिक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में नौशाद आलम की मौके पर ही मौत हो गई। नवाब हुसैन और मोहम्मद कलाम बुरी तरह से घायल हो गए। टाटा मैजिक पर सवार सेवालाल (46) पुत्र रामजीत निवासी उदयराजपुर एवं राकेश (32) निवासी केसरीपुर थाना रोहनिया, जिला-वाराणसी भी चुटहिल हो गए। दोनों सतहरिया के एक फैक्ट्री में जनरेटर का इंजन ठीक करने आए थे। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए नवाब और कलाम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, हादसे की खबर घर पहुंचते ही मोहम्मद उमर के यहां कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
हंसी-खुशी का माहौल गम में तब्दील
मछलीशहर (जौनपुर)। पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दोदक गांव निवासी मोहम्मद उमर के घर का हंसी-खुशी का माहौल एक मनहूस खबर लगते ही मातम में तब्दील हो गया। दुर्घटना में बड़े बेटे नौशाद आलम की मौत और दूल्हा बनने वाले मोहम्मद नवाब एवं कलाम के गंभीर रूप से घायल होने की खबर पहुंची तो सहसा किसी को भरोसा ही नहीं हुआ। पुष्टि होने के बाद घर में रोना-पीटना मच गया। मृतक की पत्नी और मां-बाप का करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चाक कर रहा था। जिस घर में नई नवेली दुल्हन के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं वहीं से जेठ का जनाजा निकल गया।
Post a Comment