BREAKING NEWS

Wednesday, 15 November 2017

मधुमेह मुक्त समाज का करें निर्माण: डा. वीएस उपाध्याय


लायंस क्लब ने कोतवाली चौराहा पर लगाया नि:शुल्क डायबिटीज जांच शिविर
 
   जौनपुर। लायंस क्लब ने आज शहर में कोतवाली चौराहा पर मेगा डायबिटीज जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 562 लोगों की डायबिटीज जांच कर उचित परामर्श देने के साथ ही डायबिटीज से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने शिविर में लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है इसीलिए जन सहायतार्थ ये शिविर लगाया गया है। मरीजों की जांच वरिष्ठ हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा. वीएस उपाध्याय ने की। उन्होंने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो आजीवन रहती है। इसके कारण हृदयघात और किडनी फेलियर का खतरा भी रहता है। मधुमेह को नियंत्रित करके इससे संबंधित समस्याएं जैसे कि दिल का दौरा, स्ट्रोक, तंत्रिका और अंग क्षति, अंधापन आदि को रोका जा सकता है। सरल जीवन शैली और आहार में परिवर्तन मधुमेह को काफी हद तक कम कर सकता है। अपने आहार में अपने कार्बोहाइड्रेट को नियंत्रित कर अपने मधुमेह को नियंत्रित करें। डा. उपाध्याय ने कहा कि समाज को डायबिटीज से मुक्त बनाने के लिए जागरूकता जरूरी है। मधुमेह से बचाव का सबसे बढिय़ा तरीका है इसकी जानकारी रखना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना। डायबिटीज से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें, वजन कम करें, तनाव से दूर रहें, धूम्र पान छोड़ दें, व्यायाम करें तथा संतुलित आहार ग्रहण करें। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा रीजन चेयरमैन ने किया। इस अवसर पर शत्रुघन मौर्य, शकील अहमद, महेन्द्र सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, अश्वनी बैंकर, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक बैंकर, विशाल राज गुप्ता, अमित साहू, सुभाष यादव, अजय यादव, धनंजय, महेश मिश्रा, राजेन्द्र कपूर, संतोष साहू, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा. मदनमोहन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। शिविर में ईरीज, बायोकान, डाक्टर रेड्डी कम्पनी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात