चुनाव वाहनों के लिए निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक
जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट / जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा है कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव-2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आर्दश आचार संहिता लागू है। इसके तहत उम्मीदवार किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति या सार्वजनिक स्थल पर सम्बन्धित दल या उम्मीदवार के पोस्टर, पर्ची, बैनर और झण्डे आदि प्रदर्शित नहीं कर सकता।
उन्होंने हिदायत दी है कि कोई भी मुद्रक या प्रकाशक या कोई व्यक्ति ऐसी कोई निर्वाचन/प्रचार सामाग्री जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक व प्रकाशक का नाम और पता व संख्या न हो मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित करायेगा। मुद्रण के अन्तर्गत फोटो कापी भी सम्मिलित होगी। चुनाव प्रचार हेतु वाहनों के प्रयोग के लिए आरओ से अनुमति लेना अनिवार्य है। चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर एवं साउण्ड बाक्स का प्रयोग पूर्वानुमति लेकर ही करेंगे और इनका प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। स्थायी तौर पर लाउडस्पीकर एवं साउण्ड बाक्स नहीं स्थापित किये जायेंगे। यदि स्थानीय विधि/उपविधियों के अनुसार दीवार पर लिखने और पोस्टर चिपकाने, निजी परिसरों/सम्पत्तियों पर होर्डिंग तथा बैनर आदि लगाने की अनुमति है तो ऐसे परिसरों/सम्पत्तियों के स्वामी से पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। उम्मीदवार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सम्पत्तियों/परिसरों के स्वामी से पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त करें और ऐसी अनुमति की छाया प्रति रिटर्निंग अधिकारी या उसके द्वारा उक्त प्रयोजनार्थ पदाभिहित अधिकारी को तीन दिन के भीतर प्रस्तुत किया जाएगा। उम्मीदवार मोटर वेहिकिल एक्ट के उपबन्धों के अधीन जुलूस के दौरान वाहन पर अपने दल या अपना स्वयं का एक पोस्टर/विज्ञापन/बैनर/झण्डा प्रदर्शित कर सकता है/ले जा सकता है। राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के हित में प्लास्टिक/पालिथीन के पोस्टर एवं बैनर आदि का प्रयोग किए जाने पर प्रतिबंध है। मतदाताओं के शिक्षित करने के प्रयोजनार्थ उम्मीदवार द्वारा डमी ईवीएम बैलेट यूनिट तैयार करायी जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान में उपयोग हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली बैलेट यूनिट के आकर से आधे भाग के बाराबर, डमी बैलेट यूनिटों का निर्माण कराया जा सकता है। जो लकड़ी, प्लास्टिक या प्लाईबोर्ड के बाक्सों से निर्मित होगी और जिन्हें भूरे, पीले या ग्रे रंग में रंगा जा सकता है।
Post a Comment