BREAKING NEWS

Wednesday, 15 November 2017

गुस्साए वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार


पद्मावती फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
   जौनपुर। पद्मावती फिल्म के कई आपत्तिजनक दृश्यों का प्रदर्शन रोकने के लिए बुधवार को दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया तथा फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार व सेंसर बोर्ड से मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा है।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा बनायी गयी फिल्म पद्मावती के तमाम दृश्य हिन्दू इतिहास व स्मिता के खिलाफ हैं। जिसका महज व्यवसाय के लिए चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शन करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के तमाम सामाजिक संगठनों के साथ दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ उक्त फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की मांग करता है। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री अनिल कुमार सिंह कप्तान, वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबहादुर सिंह, जितेन्दर उपाध्याय, अवधेश सिंह, रमेश सिंह सोलंकी, रवींद्र विक्रम सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, सूर्यमणि पाण्डेय, अखिलेश दूबे, बृजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मंगला सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विद्या प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात