भुक्तभोगी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
जौनपुर। रोजी-रोटी कमाने की गरज से परदेस रहने वाले युवक ने मडिय़ाहूं कोतवाली के दीवान की सांठगांठ से ससुरालीजन पर मारपीट कर रूपये छीन लेने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर गांव निवासी राम जतन पुत्र हरीलाल सरोज के मुताबिक वह रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में मुंबई रहता था। आठ वर्षो तक उसकी पत्नी तथा उसके मायके वाले डरा-धमका कर उसकी गाढ़ी कमाई के पूरे रुपये ले लेते रहे। माता-पिता के कहने पर जब उनका ध्यान देने लगा तो ससुरालीजन आग बबूला हो गए। जब मैं गत 11 नवंबर को मुंबई जाने के लिए गोदान एक्सप्रेस टे्रन पर सवार होने अपने भाई नीलेश के साथ मडिय़ाहूं स्टेशन जा रहा था तो खबर पाकर मेरी पत्नी अपने भाइयों के साथ स्टेशन पहुंच गई। मुझे चोर-चोर कहते हुए गाली-गलौच देने के साथ ही पीटने लगे। इसी दौरान साले ने मेरी जेब से 500 रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं मुझे पीटते हुए मडिय़ाहूं कोतवाली ले गए और दीवान से मिलीभगत कर मुझे बंद करा दिया। दीवान ने खुद भी मेरे जेब से 1500 रुपये निकाल कर मेरी पत्नी प्रभा देवी को दे दिए। एतराज करने पर दीवान ने भी मुझे गालियां दीं। मेरे लाख गिड़गिड़ाने के बावजूद एक बार भी नहीं पूछा कि तुम्हें कैसे चोट लगी है? किसने मारा-पीटा है। ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय दीवान ससुरालीजन से सांठगांठ कर मुझ पर ही सुलह-समझौते के लिए दबाव बना रहा है। भुक्तभोगी ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर ससुरालीजन के खिलाफ कार्रवाई और छीने गए रूपये वापस दिलाने का आग्रह किया है।
Post a Comment