गौराबादशाहपुर और जफराबाद थाना इलाके में हुई घटनाएं
जौनपुर। पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की रात चोरों ने जफराबाद थाना क्षेत्र में दो दुकानों और गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक घर से लाखों रुपये की संपत्ति समेट ले गए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए बगैर छानबीन कर रही है।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी सुमित राय के घर में बुधवार की रात उनकी मां अकेली सोई थी। रात में किसी समय चोर छत पर चढ़ कर घर में उतरे। कमरे में रखा बाक्स और ब्रीफकेस उठा ले गए। चोरी का पता गुरुवार की सुबह चला। छानबीन के दौरान बाक्स व ब्रीफकेस गांव के बगल स्थित गन्ने के खेत में खाली फेंका पड़ा पाया गया। चोर दस हजार रुपये नकद, सोने की एक चेन लेकर चले और कपड़े तथा अन्य सामान वहीं छोड़ दिए। चेन की कीमत करीब पचास हजार रुपये थी। थाने पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुराग की तलाश में मदद के लिए पुलिस लाइन से खोजी कुत्ता बुलाया। कुत्ता घर को सूंघने के बाद नैपुरा प्राथमिक विद्यालय पर जाकर रूक गया। थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।
धर्मापुर संवाददाता के मुताबिक जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ स्थित दो दुकानों से चोरों ने छत की पटिया उजाड़ कर डेढ़ लाख रुपए के समान पार कर दिए। इसी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य की शिवम ऑटो मोबाइल्स ऑटो वर्कशॉप की दुकान है। आम दिनों की तरह वीरेंद्र कुमार दुकान बंद कर घर चला गया। गुरूवार को जब सुबह आकर दुकान खोला तो देखा कि छत की पटिया खुली है और दुकान के सामान बिखरे पड़े हैं। उसके मुताबिक चोर दर्जनों गैलन मोबिल आयल, 8 हेलमेट , 5 हजार रुये नकद और मोटर साइकिल के कीमती पाट्र्स उठा ले गए। चोर उसके भाई की मिठाई की दुकान से इसी तरह से घी तथा चीनी और बिसलरी आरओ वॉटर की बाटलें उठा ले गए।
Post a Comment