BREAKING NEWS

Monday, 6 November 2017

हादसे में महिला की मौत, बेटियां और भतीजा जख्मी


शीतलगंज के पास बोलेरो को ओवरटेक करते बाइक पलटी
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज बाजार के पास सोमवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक के पलट जाने से महिला की मौत हो गई और दो मासूम बच्चियां तथा युवक घायल हो गया। एक बच्ची को हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
 बख्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ गांव का बाल सिंह (25) अपनी बुआ रूखा देवी (35) और उसकी बेटियों चांदनी (12) तथा काजल (8) को बाइक पर बैठा कर मायके से उसके घर ग्राम बिगही चौरी जनपद भदोही पहुंचाने जा रहा था।  शीतलगंज बाजार के पास बोलेरो से पास लेने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस बुला कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने रूखा देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। चांदनी की हालत नाजुक देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाल सिंह व काजल को मामूली चोटें हैं। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात