BREAKING NEWS

Monday, 6 November 2017

लाठी से पीटकर बछिया को मार डाला


मुँगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के सकरा गांव में रविवार की रात नशे में धुत युवक ने पड़ोसी की बछिया को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उक्त गांव का रोहित नामक युवक शराब के नशे में धुत होकर पहले अपने पिता लाल साहब से ही उलझ गया। लडख़ड़ाते हुए जाते समय कमालुद्दीन के घर के पास पहुंचा था कि दरवाजे पर बंधी गाय ने हौंक दिया जिससे वह क्रोधित होकर लाठी लेकर आया और गाय को पीटने लगा। गाय पगहा तुड़ा कर भाग गई। तब रोहित सिंह लाठी लेकर बछिया पर ही टूट पड़ा और पीट कर मार डाला। खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष केके मिश्र आरोपी को धर दबोचा। गाय मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ेने आरोपी का चालान कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात