BREAKING NEWS

Wednesday, 1 November 2017

शस्त्र धारियों के लाइसेंस दो दिन के अन्दर जमा करायें: सर्वज्ञराम

डीएम, एसपी ने कानून व्यवस्था की तहसीलवार किया समीक्षा
जौनपुर। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक केके चैधरी ने नगर निकाय चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा तहसीलवार किया। सभी उपजिलामजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों/पुलिस निरीक्षकों को निर्देशित किया कि नगर पालिका/नगर पंचायत की 10 किमी. की परिधि में आने वाले शस्त्र धारियों के लाइसेन्स 2 दिन के भीतर जमा करायें।
साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में पडऩे वाले लाइसेन्सी शस्त्र धारकों के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर यथोचित कार्यवाही करें। क्षेत्र में अवैध शस्त्र एवं विस्फोटक बनाने वाली गैर कानूनी फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करें। जिले में बाहर से आने वाली शराब पर रोक एवं अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी उपजिलामजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। चुनाव को सकुशल सम्पन्न करानें के लिए 53 पुलिस बैरियर लगाकर सघन चेकिंग कराने का निर्देश दिया। नगर निकाय क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर कमजोर मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह भरें तथा अपराधियों में भय पैदा हो। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाय। अफवाह फैलाने वालों के विरुध कठोर कार्यवाही करें। चुनाव के दौरान अवैध शराब की खपत एवं उसके वितरण पर निगाह रखें। नामांकन स्थल की सुरक्षा के दृष्टिकोड से बैरिकेटिंग कराये। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव में निष्पक्ष होकर कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। पुलिस अधिकारी किसी भी दशा में सही व्यक्ति को प्रतिबन्धित न करें, अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्र, रामआसरे सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय डा. अनिल पाण्डेय, संजय राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र, मडिय़ाहूं रामभवन यादव, सदर जया साण्डिल, मछलीशहर सौम्या पाण्डेय, शाहगंज अवधेश कुमार शुक्ल, बदलापुर विनय द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियर्दशनी, मडिय़ाहूं जगदम्बा सिंह, मछलीशहर विमल कुमार दुबे, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, शाहगंज जयनारायण सचान, केराकत अयोध्या प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर रमापति बिन्द, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्रदेव यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात