स्थानीय नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कवायद
जौनपुर। जिले में स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आ रहा है। नागरिकों खास तौर से मतदाताओं में बिना किसी दबाव में मतदान के लिए सुरक्षा की भावना पैदा करने को तीनों नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों में पुलिस रूट मार्च शुरु कर चुकी है। मार्च के दौरान ध्वनि विस्तारकों से आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है।

जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को जफराबाद थाना पुलिस ने रूट मार्च किया। मार्च करते पुलिस जवान जिधर से भी गुजरते लोग कौतूहलवश देखने लगते थे। मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष जफराबाद लोगों से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील करते चल रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस किसी से भी शांतिपूर्ण निर्वाचन में तनिक भी गड़बड़ी पैदा करने का अंदेशा है उसे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दफा 107/116 के तहत पाबंद किया जा रहा है।
Post a Comment