BREAKING NEWS

Thursday, 16 November 2017

कबीरुद्दीनपुर में पांच दिनी धार्मिक अनुष्ठान शुरु


काशी, अयोध्या और नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजन
 
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व काबीना मंत्री जगदीश नारायण राय के धर्मापुर विकास खंड के कबीरुद्दीनपुर स्थित पैतृक आवास परिसर में गुरुवार से पांच दिवसीय माहेश्वर महायज्ञ और ब्रह्म ज्योतिर्मय त्रिपुण्ड दीप यज्ञ और यथार्थ आत्मकथा कार्यक्रम आरंभ हो गया। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के अलावा नेपाल से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन में भाग लिया। शिव संस्थानम् अंतर्विज्ञान शोध संस्थान के संस्थापक पुरुषोत्तम शुक्ल ने प्रवचन किया। पं. विक्रमादित्य मिश्र (बलिया वाले) ने इस धार्मिक अनुष्ठान के बारे में विस्तार से बताया।
लाल पट्टी युक्त सफेद साडिय़ां पहने महिलाएं और लकदक सफेद कुर्ता-धोती धारण किए पुरुष हाथ में कलश लिए जब पूजा पांडाल में पहुंचे तो पूरे परिसर का माहौल भक्तिभावपूर्ण हो गया। इससे पहले सवेरे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने योग शिविर में भाग लिया। पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय के नेतृत्व में उनके सहयोगी व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात