BREAKING NEWS

Thursday, 16 November 2017

जिले में दर्ज पहले ई-एफआईआर का खुलासा


   जौनपुर। जिले में दर्ज पहली ई-एफआईआर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शैलेश कुमार यादव पुत्र हरि राम यादव निवासी 408, उदय किरन बिल्ंिड भायंदर ईस्ट, जिला-थाणे (महाराष्ट्र) ने आन लाइन तहरीर दी थी कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 7001/2017 धारा 379/411 दर्ज किया गया।
 पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि जनपद में दर्ज इस पहले ई-एफआईआर के अनावरण में पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ली। आरोपी शिव कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव ग्राम मकसुदना थाना उतरांव, जनपद इलाहाबाद को गुरुवार को टीडी कालेज पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह और उनके सहयोगियों ने वाजिदपुर से गिरफ्तार कर चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात