जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र जुलाई-2017 में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों का परिचय समारोह रविवार को आयोजित किया गया।
केंद्र के समन्वयक डा. अरविंद कुमार सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) संचालित विभिन्न कोर्स, उनकी प्रवेश परीक्षा, सत्रीय कार्य, पुन: प्रवेश आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि यह एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसके अध्ययन केंद्र देश के सभी जनपदों में और विदेशों में भी स्थापित हैं। इस विश्वविद्यालय में तीन लाख से भी ज्यादा शिक्षार्थी 264 कोर्सों का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्र-जनवरी 2018 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों बीए, बीकाम, बीए एकल विषय, एमए, एमकाम एवं डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किन्नर, दिव्यांग जन तथा बुनकर के लिए स्नातक स्तर पर नि:शुल्क प्रवेश लिया जा रहा है। विश्वविद्यालय के माध्यम से नौकरी पेशा, महिला, किन्नर एवं अन्य सभी वर्गों के लिए ग्रामीण, शहरी क्षेत्र एवं रिमोट एरिया में उच शिक्षा जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर डा. आरएन ओझा, डा.राजीव रतन सिंह, डा. हरिओम त्रिपाठी ने शिक्षार्थियों से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के काउंसलर डा. ज्ञानानंद शुक्ल ने किया।
Post a Comment