बख्शा थाना पुलिस को मिली कामयाबी, दो तमंचे और कारतूस भी मिले
जौनपुर। बख्शा थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइक बरामद की है। आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। दो बाइक उनके पास से जबकि दो निशानदेही पर बरामद हुईं।

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक सदर जया शांडिल्य के निर्देशन में थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह सहयोगियों के साथ अपराधियों की तलाश में जुटे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो वाहन चोर चितौड़ी से चोरी की दो मोटर साइकिलें लेकर बेचने के इरादे से प्रतापगढ़ लेकर जाने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने सहयोगियों के साथ औंका गांव ंमें बाबा परमहंस मंदिर पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी कर लिए। कुछ देर बाद दो संदिग्ध बाइक सवार आते दिखे। मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी राजू यादव उर्फ राका ग्राम सोनपुरा थाना आसपुर देवसरा एवं सचिन यादव ग्राम वनवीरपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ निवासी हैं। दोनों के पास से एक-एक तमंचा और एक-एक कारतूस मिले। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने कुबूल किया कि वे अंतर जनपदीय वाहन चोर हैं। बरामद दोनों बाइक चोरी की हैं। विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करना और ग्राहक खोज कर बेच देना उनका पेशा है। पुलिस के और सख्ती करने पर चोरी की दो और मोटर साइकिलें चितौड़ी गांव मेें एक रिश्तेदार के यहां रखना स्वीकार किया। पुलिस ने दबिश देकर दोनों बाइक बरामद कर ली।
बरामद मोटर साइकिलों में काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 62 एजे-2099, स्लेटी कलर की हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर यूपी 62 एएफ-4568, लाल रंग की हीरो सीडी डीलक्स नंबर यूपी 72 एस-0719 और काले रंग की हीरो स्प्लेंडर नंबर यूपी 62 एक्यू-2602 हैं। थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने पूछने पर बताया कि आरोपियों ने रिश्तेदार के यहां मोटर साइकिलें अपनी बता कर रखीं थीं, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई अफरोज आलम, कांस्टेबलगण राकेश जायसवाल, पप्पू कुमार एवं संजय यादव रहे। थाना पुलिस ने धारा 411/414 भा.द.वि. एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
Post a Comment