गौराबादशाहपुर और पंवारा थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाएं
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में कंपाउंडर और छात्रा की मौत हो गई। एक हादसा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर जबकि दूसरा पंवारा थाना इलाके के धरमपुर गांव के पास हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार पंवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की बबिता पटेल (16) पुत्री प्रताप बहादुर पटेल दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह रविवार की सुबह कुंवरपुर मधुपुर मार्ग से कोचिंग कर साइकिल से घर लौट रही थी। धरमपुर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गई। खबर पाकर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन सीएचसी मछलीशहर ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किए जाने पर ले जाते समय रास्ते में जलालपुर के पास उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धर्मापुर संवाददाता के मुताबिक धर्मापुर निवासी जितेंद्र कुमार निषाद (35) पुत्र बलराम निषाद विशेषरपुर (पंचहटिया) स्थित एक निजी हास्पिटल में कंपाउंडर था। शनिवार की रात में हास्पिटल से टीवीएस बाइक से घर लौट रहा था। जौनपुर-केराकत मार्ग पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास केराकत की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो धक्का मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 108 नंबर पर सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई और उसे जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने हादसा करने वाली बोलरो को पकड़ कर सीज कर दिया।
Post a Comment