BREAKING NEWS

Saturday, 4 November 2017

धन उगाही के लिए दर्ज कराया बलात्कार का फर्जी मुकदमा


3 आरोपियों की पत्नी एसपी से मिलीं, न्याय की लगाई गुहार
6.20 लाख लेनेके बाद और दो लाख मांगनेका आरोप लगाया 
    जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र की तीन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पति को दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराए जाने का आग्रह किया है। इनमेें से एक महिला का आरोप है कि मामला रफा-दफा करने के लिए उससे छह लाख बीस हजार रुपये वसूली करने के बाद और दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा। 
   भलुआईं गांव की संध्या पत्नी जोगेंद्र उर्फ सुद्धू निगम, सुनीता देवी पत्नी आशीष गुप्ता और चंदा निगम पत्नी मनोज निगम ने शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक केके चौधरी से भेंट कर प्रार्थना पत्र दिया। संध्या का के मुताबिक उसके पति जोगेंद्र उर्फ सुद्धू को नगर निकाय चुनाव लडऩे से रोकने के लिए विपक्षियों की साजिश के तहत मनीषा शर्मा पुत्री राकेश कुमार शर्मा ने गत एक जून को थाने में तहरीर देकर बलात्कार कर गर्भवती कर देने का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद मुकदमा समाप्त कराने के लिए राजेश पाठक उर्फ वैद्य जी, मनीषा की मां उर्मिला शर्मा, बृजनाथ विश्वकर्मा, संतोष शर्मा एवं अजय कुमार मौर्य द्वारा दस लाख रुपये की मांग की गई। संध्या ने छह लाख बीस हजार रुपये दे दिए। इसके बाद दो लाख रुपये की और मांग करने लगे। इसी दौरान दफा 164 के तहत दिए गए बयान में मनीषा ने ऐसा ही आरोप आशीष गुप्ता और मनोज निगम पर भी लगा दिया। संध्या के अनुसार वह गत 25 अगस्त  को वह इलाज कराने के लिए लखनऊ जा रही थी। रास्ते में ही थी कि उसके मोबाइल फोन नंबर 7571835020 पर राजेश पाठक उर्फ वैद्य ने मोबाइल फोन नंबर 9984107083 से संपर्क कर और दो लाख रुपये की मांग की। न देने पर जान से मार डालने की धमकी दी। इससे भयभीत होकर उसने थाना मुसाफिरखाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपीगण पहले से भयभीत कर वसूले गए छह लाख बीस हजार रुपये का इस्तेमाल कर पुलिस से उसका, उसके पति और परिजन का उत्पीडऩ करा रहे हैं। उसका कहना है कि न तो मनीषा के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है और न ही वह गर्भवती है। सिर्फ धन उगाही के लिए साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। यदि उनके पति दोषी नहीं पाए गए तो उनके साथ न्याय किया जाएगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात