जुलूस निकाल कर कलक्टरेट में किया विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
शहर कांग्रेसके बैनर तले निकाला कैंडिल मार्च, नोटबंदी पूरी तरह विफल: इंद्र भुवन सिंह
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को कांग्रेस ने काला दिवस मनाया। पार्टी के खरका स्थित कार्यालय से हाथों में नोटबंदी के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां लिए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्टरेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने नोटबंदी को पूरी तरह विफल और देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के साझा प्रदर्शन के तहत पार्टी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलक्टरेट परिसर पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। धरनास्थल पर हुई सभा में जिला अध्यक्ष इन्द्र भुवन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करते समय पूरी ताकत के साथ कहा था कि सरकार के इस कदम से काला धन बाहर आएगा और भ्रष्टïाचार समाप्त हो जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। ऐसा कुछ नहीं हुआ। अलबत्ता देशवासी महीनों लाइन में लग कर परेशान हुए। तमाम लोगों को जान चली गई। रोजगार के अवसर समाप्त हो गए। आज भी देश मोदी की तानाशाहीपूर्ण इस फैसले से बेहाल है। शहर अध्यक्ष नियाज ताहिर शेखू ने कहा कि नोटबंदी देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। देश की जनता इसके लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शाम को कांग्रेसजन ने कैंडिल मार्च भी निकाला। प्रदर्शन में भाग लेने वालों में वरिष्ठ नेता यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रो. देवेश चंद्र उपाध्याय, देवेंद्र कुमार मिश्र गौरव सिंह सन्नी, आनन्द मिश्र, सौरभ शुक्ल, छोटेलाल यादव, साजिद हमीद, वीरेन्द्र सोनकर, सतीश सोनकर, सत्यवीर सिंह, दया सागर राय, रामप्रताप सिंह, आफताब अहमद, राजेश गौतम, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, राम प्रताप सिंह, अशरफ अली, सुभाष सिंह, मनोज जायसवाल आदि प्रमुख रहे।
Post a Comment