BREAKING NEWS

Wednesday, 8 November 2017

दुकान से डेढ़ लाख रुपये और 50 हजार के सामान चोरी


केराकत कोतवाली के शिव नगर बाजार में हुई घटना
   मुफ्तीगंज (जौनपुर)। चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की रात चोरों ने  केराकत कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर बाजार में किराना की दुकान को निशाना बनाया। चोर डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब पचास हजार रुपये मूल्य के सामान समेट कर चले गए। चोरी का पता बुधवार को सवेरे तब चला जब मालिक ने पहुंच कर दुकान खोला। दुकान मालिक की तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।
इसी कोतवाली क्षेत्र के मुरारा गांव निवासी मोहम्मद असलम की शिव नगर बाजार में किराना की दुकान है। रोज की तरह मंगलवार की रात वह दुकान में ताला बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा असलम उस समय भौंचक रह गया जब शटर उठाते ही पूरी दुकान अस्त-व्यस्त मिली। सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। देखा तो सीढ़ी का दरवाजा टूटा हुआ था। माजरा समझ में आ गया। देखा तो दुकान में रखे बीसी के डेढ़ लाख रुपये और फुटकर पैसों के साथ ही करीब पचास हजार रुपये मूल्य के काजू, बादाम, तेल, दाल, साबुन आदि नदारद थे। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के दुकानदार और बाजारवासी जुट गए। दुकान मालिक ने चोरी की सूचना यूपी-100 और कोतवाली पुलिस को दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर रात में किसी समय छत पर चढ़े। सीढ़ी से नीचे उतर कर पीछे का दरवाजा तोड़ कर दुकान में घुसे और अपना काम कर चलते बने। कुछ ही देर बाद यूपी-100 पुलिस टीम आ गई। इसके बाद केराकत कोतवाली पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद दुकान मालिक मोहम्मद असलम से तहरीर लेकर रख ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। चोरी की इस वारदात से दुकान और गृहस्वामी चिंतित हो गए हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात