शहर कोतवाली के रसूलाबाद मोहल्ले में हुआ हादसा
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद में बुधवार को तड़के घर और रूई गोदाम मेंं आग लगने से लाखों रूपये मूल्य की रुई और अन्य मशीनें पूरी तरह नष्ट हो गईं। आग से भवन को भी काफी क्षति पहुंची। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधे घंटे के भीतर पहुंच गए अग्निशमन दस्ते को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग गए।

उक्त मोहल्ला निवासी दंपती माया गुप्ता-अवधेश गुप्ता का मकान में ही रूई का गोदाम भी है। मकान के दूसरे तल पर गोदाम में ही जाड़े के दस्तक देते ही रजाई बनाने के लिए रूई की धुनाई का काम मजदूर करते हैं। अहियापुर निवासी श्रमिक नंद किशोर तड़के करीब चार बजे काम पर पहुंचा और अकेले ही मशीन चला कर रूई की धुनाई में जुट गया। वह रूई धुन कर मशीन से थोड़ी दूर पर ही रखता जा रहा था। करीब साढ़े चार बजे मशीन में धुनाई के लिए डाली गई रूई के बीच लोहे का तार चला गया। धुनाई मशीन में लगे हजारों छोटे-छोटे कीलों में तार के फंसते ही निकली चिनगारी रुई के ढेर पर जा गिरी। तुरंत रूई के ढेर में आग लग गई। नंद किशोर जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए भागा। परिजन भी जाग कर बाहर निकल गए। पलक झपकते ही आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग की लपटों और आसमान छूते धुएं से मोहल्लेवासी घबरा उठे। लोग घरों से बाहर निकल आए। अगलगी की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। शकरमंडी चौकी प्रभारी सगीर अहमद तुरंत सहयोगियों के साथ पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। आधे घंटे के भीतर ही अग्निशमन दस्ता भी आ गया। दूसरी मंजिल पर जाकर दस्ते के जवानों ने दमकल से आग बुझाने की प्रक्रिया शुरु की। लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद जवानों ने आग बुझाने में कामयाबी पाई। तब तक पूरी रूई और मशीनें आग से तबाह हो चुकी थीं। आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छत और चारों तरफ की दीवारों के प्लास्टर ही नहीं नष्ट हुए बल्कि दीवार भी दरक गई। अवधेश गुप्ता के मुताबिक लाखों की क्षति हुई है।
Post a Comment