------- नगर निकाय चुनाव-2017--------
लखनऊ से आने पर किरन श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत
जौनपुर। कई दिनों तक चली रस्साकसी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जिले की तीन मेें से दो नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम अधिकृत तौर पर घोषित कर दिया है। नगर पालिका परिषद जौनपुर से किरन श्रीवास्तव और नगर पालिका परिषद शाहगंज से गीता जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर और बाकी छह नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के दावेदारों के नाम पर पार्टी का प्रदेश नेतृत्व मंथन कर रहा है। बुधवार तक इनके भी नाम घोषित हो जाने की संभावना है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने दोनों उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के टिकट के लिए लगभग दो दर्जन दावेदारों में से तीन दिनों से सिर्फ दो नामों किरन श्रीवास्तव और भाजपा नेता तेज बहादुर मौर्य पप्पू की पत्नी सीमा मौर्या के नाम पर पार्टी नेतृत्व अंतिम तौर पर विचार कर रहा था। अंतत: नेतृत्व ने किरन श्रीवास्तव के नाम को हरी झंडी दे दी। किरन श्रीवास्तव करीब ढाई दशक पहले भाजपा से जुड़ी थीं। तब से वह पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ लगी हुई हैं। वह पार्टी की नगर उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री और संप्रति जिला उपाध्यक्ष हैं। उनकी सांगठनिक क्षमता और मिलनसारिता को देखते हुए पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने उनकी दावेदारी को मजबूत मानते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें टिकट मिलने की जानकारी होते ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व्याप्त हो गया। दस दिन तक लखनऊ में डेरा डालने के बाद टिकट मिलने पर मंगलवार को किरन श्रीवास्तव जौनपुर पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं ने नईगंज तिराहे पर गगनभेदी नारेबाजी करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहां से उनके साथ जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता पार्टी के जिला कार्यालय तक आए। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशू, महामंत्री अमित श्रीवास्तव, सरदार जसविंदर सिंह, माधुरी गुप्ता, मेनका सिंह, अनुपमा राय परविंद चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे। चुनाव प्रचार अभियान शुरु करने से पूर्व किरन श्रीवास्तव ने देर शाम पति राकेश श्रीवास्तव के साथ चौकियां धाम जाकर माता शीतला के दरबार मे मत्था टेका। शाहगंज में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बनाई गईं गीता जायसवाल पत्नी प्रदीप जायसवाल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश जायसवाल की भयोहू हैं।
Post a Comment