BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

टीकाकरण सत्र स्थल का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

१७ नवम्बर तक चलाया जायेगा मिशन इन्द्रधनुष अभियान

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के कर कमलों द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सत्र स्थल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि 7 से 17 नवम्बर तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को वृहद अभियान चलाकर टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है।
इस अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली सभी वैक्सीन (ओरल पोलियो, बीसीजी, हेपेटाईटिस बी, डीपीटी, मीजिल्स, जेई एवं टेटनस) से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। जिससे बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों पोलियो, टीबी, हेपेटाईटिस, गलघोंटू, टेटनस, खसरा एवं जापानी बुखार तथा कुपोषण से बचाया जा सके। टीकाकरण अभियान की शिशु मृत्यु दर कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अभियान में नये व छूटे हुये 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को 7 से 17 नवम्बर तक आच्छादित किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का संक्षिप्त परिचय देते हुए डा. आईएन तिवारी प्रतिरक्षण अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित लोगों से अपील की, कि इस अभियान में हम 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को आच्छादित करेंगे। नये एवं टीकाकरण से छूटे बच्चों पर विशेष फोकस रहेगा। जिससे 0 से 2 वर्ष के बच्चे मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित न रह जायें। सत्र स्थल पर डा. आईएन तिवारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. एके पाण्डेय, महालक्ष्मी वर्मा एचवी, मोहिनी देवी एएनएम, सुधीर अष्ठाना आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात