BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

करमपुर गाजीपुर विजेता, मोहम्मद हसन उपजेता


अंतर महाविद्यालयी हाकी प्रतियोगिता का समापन
 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित अंतर महाविद्यालयी हाकी महिला प्रतियोगिता में मेघवरन सिंह महाविद्यालय करमपुर गाजीपुर विजेता ,  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज उपविजेता रहा।
 विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में अंतर महाविद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महज तीन टीमें पूर्ण रुप से मैदान में अपनी जौहर का प्रदर्शन किया। बाकी आधा दर्जन कालेजों के गिनती के महिला खिलाडिय़ों ने ट्रायल के रूप में हिस्सा लिया। पहला  ट्राई पेश हाकी प्रतियोगिता नूरुद्दीन महाविद्यालय अफलेपुर व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें आसान मुकाबले में मोहम्मद हसन पीजी कालेज में नूरुद्दीन महाविद्यालय को 3 -0 से शिकस्त दी। इसके बाद फाइनल मुकाबला मेघवरन सिंह पीजी कॉलेज करमपुर गाजीपुर और मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज  के बीच हुआ। जिसमें एकतरफा मुकाबले में मेघवरन सिंह पीजी कॉलेज करमपुर गाजीपुर में 7 -0 से मोहम्मद हसन कालेज को हराया।  खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने किया ।अंपायर यम के कोरिया व अरशद रहे। पर्यवेक्षक में डॉ. अर्पिता मिश्रा एनआईएस कोच इंद्रदेव रहे। इस मौके पर आयोजन सचिव विपिनचंद्र अस्थाना, डा.  नागेश्वर सिंह, डॉ रामाश्रय शर्मा, डॉ राजेश सिंह, रजनीश सिंह, अशोक सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, जितेंद्र यादव ,विजय यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात