बिना आई कार्डके विभागों व हॉस्टलों में लेता था शरण, पूछताछ कर छोड़ा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेज के पास में छात्रा के साथ संदिग्ध हाल में बैठे युवक को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ कर पीयू प्रशासन को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक बाहरी जिले का था, तीन घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।
इंजीनियरिंग संस्थान के बगल स्थित कैंटीन के पीछे छात्रा के साथ एक बाहरी युवक संदिग्ध हालात में बैठा था। वह काफी दिनों से परिसर में देखा जाता था। जिसे विश्वविद्यालय के छात्र व अन्य लोग जानते पहचानते नहीं थे। युवक की हरकत से परिसर की छात्राएं भी काफी दिनों से परेशान थी। वह अक्सर लड़कियों के साथ जंगल जोन व मंदिर परिसर में दिखता था। मंगलवार को छात्रों ने इस बात की शिकायत सुरक्षा गार्डों से की। विश्वविद्यालय में बाहरी युवक की बगैर आई कार्ड इंट्री की बात की बात सुन सुरक्षा गार्डों के हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड तुरंत हरकत में आ गए और आधा दर्जन की संख्या में गार्डों ने पहुंचकर युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमरीश कुमार वर्मा, ग्राम पेना मजरे गोपालपुर जिला- बाराबंकी बताया है। आरोपी का दावा है कि वह तीन सप्ताह के भीतर कई बार हास्टल में रात रूक चुका है। विभागों में भी जाता रहता था। पकड़े गए युवक की छानबीन करने के लिए सभी हॉस्टलों के वार्डन एवं प्राक्टर मौके पर पहुंचे। लेकिन कोई भी युवक के बारे में सही जानकारी नहीं बता सका। सूत्रों की माने तो युवक के दोस्त की बहन यहां पढ़ाई कर रही है। जिससे मिलने के लिए वह अक्सर यहां आया जाया करता है। सुरक्षा गार्डों ने पकड़े गए युवक को प्रभारी कुलसचिव संजीव सिंह के सामने पेश किया। काफी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पकड़े जाने के बाद युवक और उसके परिजनों ने फोन पर माफी मांगी है। छात्र ने विवि में कभी न दिखने का लिखित पत्र दिया। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
Post a Comment