BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

बीएड, एमएड व एलएलबी परीक्षा आवेदनकी तिथि बढ़ी



   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड, एमएड, एलएलबी समेत अन्य कई परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन करने की तिथि बढ़ा दिया गया। जबकि परीक्षाएं अब 14 दिसंबर से शुरू कराए जाने पर मुहर लग गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीएड, एमएड, एलएलबी, बीसीए, बीडीए की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बिना विलंब शुल्क के साथ 10 नवम्बर तक आवेदन आनलाइन किया जाएगा। जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 13 नवंबर तक आवेदन करने का मौका मिला है। सभी की परीक्षाएं 14  दिसंबर से कराए जाने के पर कुलपति की अन्तिम मुहर लग गई है। जिसका बकायदे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। छात्रों की मांग के चलते कुलपति प्रो. राजा राम ने यह छात्रहित में फैसला लिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात