BREAKING NEWS

Tuesday, 7 November 2017

अध्यक्ष के लिए 6 और सभासद पदों के लिए 119 ने भरे पर्चे


--------नगर निकाय चुनाव-2017-----------
जौनपुर से आम आदमी पार्टी की डा. बीना ने भरा पर्चा 
   जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2017 के लिए जिले की तीन नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए मंगलवार को नामांकन में तेजी आ गई। अध्यक्ष पद के छह और सभासद पदों के लिए 119 उम्मीदवारों ने अपने-अपनेन नामांकन पत्र दाखिल किए। अब पर्चा दाखिल करने को सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं। बुधवार से इसमें और तेजी आने की संभावना है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र पर्चा आम आदमी पार्टी की अधिकृत उम्मीदवारडा. बीना त्रिपाठी ने दाखिल किया। वार्ड सभासद पदों के लिए 40 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। नामांकन के जोर पकडऩे के साथ ही कलक्टरेट परिसर में गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। डा. बीना त्रिपाठी नगर पालिका परिषद मैदान (टाउन हाल) से कार्यकर्र्ताओं के हुजूम के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचीं। नगर पालिका परिषद शाहगंज के अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवार के रूप में अनीता पत्नी प्रदीप ने पर्चा दाखिल किया। सभासद पदों के लिए 32 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय राधेश्याम गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभासद पदों के लिए किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया।
नगर पंचायत मडिय़ाहूं में अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। सभासद पदों के लिए 8 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। नगर पंचायत बदलापुर के अध्यक्ष पद के लिए रीना पत्नी सुरेश और इंदू पत्नी बृजेश ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे। सभासद पदों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत मछलीशहर में अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया। नगर पंचायत केराकत के अध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी पर्चा नहीं भरा। सभासद पदों के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी पर्चा नहीं भरा। सभासद पदों के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत जफराबाद के अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवार के रूप में अशोक पुत्र राज नारायन ने पर्चा दाखिल किया। सभासद पदों के लिए दो उम्मीदवारों ने कलक्टरेट में आकर नामांकन पत्र भरे।
मालूम हो कि नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं नगर पंचायत जफराबाद के लिए जौनपुर कलक्टरेट, नगर पंचायत खेतासराय और नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए शाहगंज तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत मछलीशहर एवं नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के लिए मछलीशहर तहसील मुख्यालय स्थित बिहारी कालेज, नगर पंचायत बदलापुर के लिए बदलापुर तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत मडिय़ाहूं के लिए मडिय़ाहूं तहसील मुख्यालय और नगर पंचायत केराकत के लिए केराकत तहसील मुख्यालय में नामांकन पत्र भरने की व्यवस्था की गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दस नवंबर जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जोर पकड़ती जा रही है। बुधवार से इसमें और तेजी आने की संभावना है। नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नामांकन स्थलों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात