राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने जनसभा में कहा
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भी काम के आधार पर वोट मांगेगी। वह मंगलवार को नगर पालिका परिषद के मैदान में पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डा. बीना त्रिपाठी के नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए जुटी भीड़ को संबोधित कर रहे थे।
संजय सिंह ने पार्टी के जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्र को बधाई देते हुए कहा कि जौनपुर की टीम ने डा. बीना त्रिपाठी जैसा योग्य प्रत्याशी दिया है। जिसके पास विजन है। अच्छी सोच है। जौनपुर की जनता को चेयरमैन व चेयरमैन पति में से किसी एक का चुनाव करना है। हमें पूरा भरोसा है कि इस निकाय चुनाव में जनता जुमलेबाजों को जवाब देगी। डा. बीना त्रिपाठी ने कहा कि यदि उन्हें जौनपुर की जनता का प्यार और सहयोग मिला तो अध्यक्ष पद संभालते ही वह पुराना बकाया सारा हाऊस टैक्स माफ कर देंगी और अगला टैक्स हाफ कर देंगी। जरूरत भर का शुद्ध पानी नि:शुल्क सप्लाई किया जाएगा। जगह-जगह पब्लिक आरओ व वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर सुबह छह बजे तक शहर में सफाई कार्य पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। ठेला-खुमचा, रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के लिए वेङ्क्षडंग जोन बनाए जाएंगे। आटो स्टैंड व रूट निर्धारण हमारी प्राथमिकता होगी। ठेकेदारों के पैसे के भुगतान का आधार जनता की संतुष्टि होगी। पार्किंग शुल्क आधा किया जाएगा। इस मौके पर राजेश अस्थाना, अमरनाथ यादव, अजय यादव, जय सिंह मौर्य, हाजी इरशाद, सैय्यद मोहम्मद जैदी, राजेश चौधरी, आलोक वर्मा, अवनीश अंबुज, संजय गुप्ता, मोहम्मद रिजवान, नंदिनी साहू, रघुवंश यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment