कोहरे के चलते दो बाइकों में टक्कर, दोनों सवार घायल
जौनपुर। वायु प्रदूषण के चलते शुक्रवार को दूसरे दिन भी शहर सहित पूरा जिला स्मॉग की चपेट में रहा। लगातार दूसरे दिन सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच सकीं। धुंध के चलते तड़के और सूर्यास्त के बाद वाहन सवार लाइट जला कर चलते रहे। घने कोहरे के कारण दो मोटर साइकिलों की टक्कर में सवार दोनों युवक घायल हो गए। वायु प्रदूषण अस्थमा के रोगियों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत का सबब बन गया है।

देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों नोएडा और गाजियाबाद से शुरु हुआ वायु प्रदूषण का असर गुरुवार से जौनपुर पर भी पडऩे लगा है। लगातार दूसरे दिन दोपहर तक सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच सकीं। धुंध का आलम यह है कि रात में ही नहीं सवेरे नौ बजे के बाद तक लोग वाहनों के लाइट जला कर चलते रहे। शहर से ज्यादा ग्रामीणांचलों में स्मॉग का कहर पड़ रहा है। गैस चैंबर बनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का असर अब यहां तक पहुंच चुका है। लगातार दूसरे दिन सूर्य की रोशनी के लिए जिले के लोग तरस कर रह गए। वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा दिक्कत अस्थमा रोगियों को हो रही है। उन्हें सांस लेने में परेेशानी होने लगी है। प्रदूषण के चलते हर चौथे में से एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए चलते देखा जा सकता है। खेतासराय संवाददाता के मुताबिक गुरुवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर के पास धुंध के कारण दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी। बाइकों पर सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जौनपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जमदहां निवासी दिनेश बिन्द (22) किसी काम से खेतासराय आ रहा था। वहीं तारगहना निवासी नरसिंह बिन्द (25) खेतासराय से घर जा रहा था। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर शाहापुर के पास नरसिंह अपने गांव वाली सड़क पर मुड़ रहा था तभी सामने से आ रहे दिनेश की कोहरे के चलते से टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post a Comment