खुटहन में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान हुई हिंसा का मामला
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ के सांसद और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय ्अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह और उनके बेटे पूर्व प्रमुख रमेश सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ ही जनपद की सियायत फिर गर्मा गई है। यह एफआईआर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सरयूदेई के पुत्र राजीव यादव की ऑन लाइन तहरीर पर दर्ज की गई है।
खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी राजीव यादव ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन समय से एक घंटा पूर्व ही सांसद हरिवंश सिंह अपने समर्थकों संग क्षेत्र पंचायत कार्यालय के पास प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान सांसद पुत्र पूर्व प्रमुख रमेश सिंह, भतीजे राना सिंह व अजीत सिंह, बीडीसी सदस्य सूबेदार सिंह एक दर्जन वाहनों से असलहों से लैस होकर पहुंचे। आते ही फायर शुरु कर दिए। इससे वहां भगदड़ मच गई। सभी जान बचा कर भागने लगे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। हमलावर कुछ बीडीसी सदस्यों को अपने साथ उठा ले गए। एसओ राममूर्ति यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई और बृजेश सिंह प्रिंसू एक साथ आ गए। बीडीसी सदस्य ब्लाक तक न पहुंच सकें, इसके लिए रास्तों को बंद कर दिया गया था। किसी तरह सदस्यों को लेकर वाहन पहुंचा तो वहां पथराव और फायरिंग हो गई। उपद्रवियों ने सांसद हरिवंश सिंह का वाहन भी फूंक दिया। पूर्व सांसद, विधायक, एमएलसी के खिलाफ पुलिस और सांसद की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया। उधर बृजेश की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर देने की चर्चा जोरों पर है। मालूम हो कि बीते दिनों प्रमुख सरयूदेई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान गोलीबारी, मारपीट, पथराव जैसी घटना हुई थी। इस संबंध में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, शाहगंज के सपा विधायक और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Post a Comment