संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के बारे में की पूछताछ
जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल नितिन रमेश गोकर्ण एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने शुक्रवार सायं पुलिस लाइन सभागार में नगर निकाय 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने की अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा किया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने चुनाव तैयारी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया तथा अधिकारियों को अपने निर्वाचन में दिये गये दायित्वों का समय से निष्पक्षता पूर्ण कार्यो को सम्पन्न कराने के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका एवं छ: नगर पंचायत में मतदान स्थल 416, मतदान केन्द्र 138, मतदाताओं की संख्या 309059 है। 30 संवेदनशील मतदान केन्द्र, 86 संवेदनशील मतदान स्थल, 18 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र है। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आलोक सिंह ने बताया कि 416 मतदेय स्थलों के लिए 460 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय कुल 1840 लगाये गये हैं। अपर जिला मजिस्टे्रट आरपी मिश्र ने बताया कि 34 सेक्टर मजिस्टे्रट, 16 जोनल मजिस्टे्रट तैनात किये गये हैं। सभी अपने क्षेत्र में एक बार भ्रमण कर लिये हैं। प्रभारी अधिकारी वाहन इन्द्रभूषण वर्मा ने बताया कि 120 बड़े वाहन तथा 60 छोटे वाहन लगाये गये हैं। प्रशिक्षण अधिकारी दयाराम ने बताया कि टीडी कालेज में 11 नवम्बर प्रथम प्रशिक्षण एवं 21, 22 नवम्बर को द्वितीय प्रशिक्षण देने की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता रामआसरे सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन शतप्रतिशत कराया जा रहा है। सभी प्रभारी अधिकारियों ने अपने चुनाव दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। आयुक्त वाराणसी ने कानून व्यवस्था की तहसीलवार समीक्षा किया तथा अब तक पाबन्द कराये गये लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही समय से कराने का निर्देश सभी उप जिला अधिकारी को दिया। आयुक्त ने मतदाता सूची, अवैध आबकारी शराब की बिक्री, गत चुनाव में किसी स्थान पर हुए उपद्रव की पुर्नवृती न होने पाये। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, जिला कन्ट्रोल रुम एवं सभी नगर निकायों में सक्रिय करने का निर्देश दिया। मतदान स्थल पर आयोग के निर्देशानुसार मतदाओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मतदान के 48 घण्टे पूर्व नगर निकाय क्षेत्र में कोई भी बाहरी जिले का व्यक्ति नहीं रहने पाये। मतदान के दिन 100 मीटर की दूरी पर ही पार्टी अपना कैम्प लगाये। मतगणना के लिए निर्धारित स्थलों पर स्ट्रांग रुम तैयार करने का निर्देश दिया। मतदान कार्मिकों को मतदान डियूटी के साथ ही मतदान कार्मिकों को बैलेट पेपर पर मतदान करने के लिए निर्धारित प्रारुप पर सूचना उपलब्ध करा दी गयी है। पुलिस अधीक्षक के.के. चैधरी ने बताया कि 107, 116 के अन्तर्गत 7187 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग प्रतिदिन करायी जा रही है। छोटी सी छोटी घटना को समय से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कराकर मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह पैदा किया जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने व्यय प्रत्याशी चुनाव व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया। डीएसटीओ रामनारायन ने निर्वाचन सूचना प्रेषित करने के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी एसडीएम, सीओ, जोनल मजिस्टे्रट, सभी आरओ एवं अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment