BREAKING NEWS

Monday, 13 November 2017

बाइक लेकर गिरा अधेड़, मौत


जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा बाजार में हुआ हादसा 
   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा बाजार में सोमवार को सायंकाल चलती बाइक लेकर गिरे अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था। बाइक चलाते समय दौरा पड़ जाने से हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पंवारा थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव का निवासी घनश्याम यादव (42) पुत्र जीत नारायण यादव किसी कार्य से मोटर साइकिल से मछलीशहर तहसील मुख्यालय गया था। वह सायंकाल घर वापस लौट रहा था। करीब चार बजे वह पंवारा बाजार में पुराना थाना भवन के पास पहुंचा तो अचानक असंतुलित होकर बाइक सहित गिर गया। सिर में गहरी चोट आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 नंबर पर काल कर एंबुलेंस बुला कर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुुंगराबादशाहपुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लगने पर रोते-बिलखते परिजन भी आ गए। थानाध्यक्ष विद्या सागर प्रसाद ने बताया कि मृत घनश्याम यादव को अक्सर दौरा पड़ता था। अंदेशा है कि वाहन चलाते समय दौरा पडऩे से वह मोटर साइकिल लेकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात