BREAKING NEWS

Monday, 13 November 2017

वाहन चोरों ने बाइक उड़ाई


   जौनपुर। वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के अति भीड़-भाड़ वाले इलाके जेसीज चौराहा के पास से दिनदहाड़े वाहन चोरों ने मोटर साइकिल उड़ा ली। वाहन स्वामी ने शहर कोतवाली ेंमें तहरीर दे दी है। पुलिस ने भाग-दौड़ की लेकिन वाहन चोरों का कोई सुराग नहीं पा सकी। कोतवाली क्षेत्र के ही उमरपुर (रुहट्टा) मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद रफीक सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की जेसीज चौराहा के पास स्थित कचहरी शाखा के ऊपर शेयर ब्रोकिंग कंपनी कार्वी के आफिस में किसी कार्य से अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक नंबर यूपी 62 वाई-0498 से गए थे। बैंक के सामने हैंडल लॉक कर बाइक खड़ी करने के बाद वह कार्वी आफिस में चले गए। काम-काज निबटा कर करीब पंद्रह मिनट बाद नीचे आए तो बाइक नदारद देख भौंचक रह गए। तुरंत इसकी सूचना यूपी-100 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए चलते बने। तब वाहन स्वामी ने शहर कोतवाली जाकर लिखित सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात